राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि जनता के पार्क गाँधी पार्क को निजि हाथों में सौंप कर उसमें आने जाने वालो से शुल्क लेने का किया जायेगा विरोध। - Swastik Mail
Breaking News

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि जनता के पार्क गाँधी पार्क को निजि हाथों में सौंप कर उसमें आने जाने वालो से शुल्क लेने का किया जायेगा विरोध।

 राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि जनता के पार्क गाँधी पार्क को निजि हाथों में सौंप कर उसमें आने जाने वालो से शुल्क लेने का किया जायेगा विरोध।
Spread the love

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि जनता के पार्क गाँधी पार्क को निजि हाथों में सौंप कर उसमें आने जाने वालो से शुल्क लेने का किया जायेगा विरोध।

(गाँधी पार्क देहरादून के नागरिकों का पसंदीदा स्थल )

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 29 मई 2024

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि जनता के पार्क गाँधी पार्क को निजि हाथों में सौंप कर उसमें आने जाने वालो से शुल्क लेने का किया जायेगा विरोध। राज्य सरकार देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रही है वहीँ देहरादून के मध्य में स्थित गाँधी पार्क जो की देहरादून के नागरिकों का पसंदीदा स्थल है जहाँ हर कोई सुबह, शाम सैर कर ताजी हवा लेकर प्रकृति का आनंद लेता है वहीँ बच्चे और बड़े सभी आकर शांति का अनुभव करते है परन्तु अब जिस प्रकार से ये खबरें आ रही है कि राज्य सरकार इसे निजि हाथों में सौप कर जनता से छीनने का कार्य कर रही है जब कि सरकार को पार्को का विस्तार कर जनता को प्रकृति के नजदीक लाना था।

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि राज्य सरकार इस पर पुनः विचार करे की इसे निजी हाथों को ना सौंपा जाए और जनहित में इस का प्रयोग जैसे अब हो रहा है ऐसे ही होता रहे।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने कहा कि वैसे भी इंसान प्रकृति से दूर हो गया है उसे प्रकृति के करीब लाना चाहिए ना कि उसे इस से वंचित किया जाना चाहिए।

उत्तराखंड प्रदेश  महासचिव राकेश  शर्मा ने कहा कि निजीकरण के नाम पर जनता के हक़ को छीनने का किसी को भी अधिकार नहीं होना चाहिए।

राष्ट्रीय महासचिव वेद गुप्ता ने कहा कि वैसे भी  गाँधी पार्क ही बचा था जहाँ हरयाली है परन्तु अब उसे भी निजीकरण के नाम पर तबाह करने कि तैयारी है।

इस अवसर पर अरविन्द मल्होत्रा, एडवोकेट मनीष राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं, प्रदेश सचिव शुभम ठाकुर, बिजेंद्र सेमवाल संगठन सचिव हेमंत शर्मा प्रदेश प्रभारी राजकुमार कार्यकारिणी सदस्य दारा सिंह गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश नाथ देहरादून जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट, जिला माहसचिव पारस थपलियाल, जिला सचिव वैभव पंथ, जिला संगठन सचिव अभिषेक राघव, जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!