कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया।
(व्हाट्सएप के माध्यम से लगाता था सट्टा)
उत्तराखंड (देहरादून ) शनिवार, 08 जनवरी 2022
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र सिह यादव ने FCI गोदाम झुग्गी के पास कोतवाली पटेलनगर देहरादून से सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लगाते हुए जुए की खाई बाडी करते हुए अभियुक्त सहदेव साहनी को गिरफ्तार किया।
मौके से तेरह हजार सात सौ नब्बे रुपये एवं एक OPPO कम्पनी का स्मार्ट मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त एक वाहन सं0-UK07BL-4679 (एक्टिवा स्कूटी) की गई बरामद।