कोमल बतरा,एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था ने नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान चलाया।
कोमल बतरा,एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था ने नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान चलाया।
(नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान में कॉलेज के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 23 अक्टूबर 2021
कार्यक्रम में कोमल बतरा, मौन्त्स्त्रोंग स्टूडीओ के संचालक- एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था की संस्थापक- आकाँक्षा जोशी ने इस कार्यक्रम में अपनी टीमों के साथ मिलकर और सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।
कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागी भी रहे अनुराधा, वन्दना , युवराज, प्रगति, प्रिया, शिव, स्वयमसिधा, गुर्जीव, आदित्य, प्रियक्षि, आदि ने सहयोग दे कर इस नेचर वॉक एवं सफ़ाई अभियान के कार्यक्रम को पूर्ण किया।
क्षेत्र में बढ़ते पर्यटकों की संख्या से वहाँ प्लास्टिक एवं अन्य तरह के कूड़े का सही रूप से निस्तारण न होने तथा पहाड़ी स्थलों में कूड़े और गंदगी के कारण होने वाली समस्याओं की तरफ़ तीनो संस्थाओ ने मिलकर यह कदम बढ़ाया और पहाड़ों की स्वच्छता की ओर ये मुहिम चलायी।
इस नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान के दौरान एक कॉलेज की ओर से आए 200 बच्चों से भी हमने कूड़ा अपने साथ समेत कर वापस सही रूप में निस्तारित करने का निवेदन कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कूड़े के थैले प्रदान कर स्वच्छता की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।