Breaking News

कानपुर के कारोबारी की जमकर पिटाई करने पर मौत। 

 कानपुर के कारोबारी की जमकर पिटाई करने पर मौत। 
Spread the love

कानपुर के कारोबारी की जमकर पिटाई करने पर मौत। 

(आरोपी जगत नारायण थाना प्रभारी, अक्षय मिश्रा चौकी इंचार्ज  थे) 

उत्तर प्रदेश (कानपुर) सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग दो हफ्ते बाद मुख्य आरोपी जगत नारायण सिंह और अक्षय मिक्षा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।दोनों पर एक-एक लाख रुपये के इनाम था,दोनों आरोपियों को गोरखपुर की बांसगांव पुलिस ने रामगढ़ताल क्षेत्र के देवरिया बाईपास तिराहा से रविवार शाम गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों को 14 दिन की एसआईटी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।रविवार शाम 5 बजे से लगातार 6 घंटे तक पूछताछ हुई,इसके बाद दोनों आरोपियों को देर रात लगभग साढ़े 11 बजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया।देर रात एक बजकर 10 मिनट पर 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मनीष गुप्ता की मौत के लगभग 13 दिन के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,इनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी कानपुर की टीम के अलावा गोरखपुर पुलिस की 14 टीमों को लगाया गया था।जगत नारायण मिश्रा थाना प्रभारी हुआ करता था, अक्षय मिश्रा चौकी इंचार्ज था।जगत नारायण मिश्रा थाना प्रभारी हुआ करता था, अक्षय मिश्रा चौकी इंचार्ज था।

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मनीष गोरखपुर के एक होटल में अपने दोस्तों से मिलने आए थे, आरोप है कि देर रात कुछ पुलिसकर्मी घुसे और उन्होंने मनीष की जमकर पिटाई की।मनीष को इलाज के लिए निजी अस्‍पताल ले जाया गया,हालत बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

Related post

error: Content is protected !!