पेसल वीड स्कूल के प्रधानाचार्य जतिन सेठी ने बताया की नन्हे मुन्ने बच्चों में क्षमता विकास, साहस और उनके रुचियों को सामने लाने का माध्यम है समर कैंप। - Swastik Mail
Breaking News

पेसल वीड स्कूल के प्रधानाचार्य जतिन सेठी ने बताया की नन्हे मुन्ने बच्चों में क्षमता विकास, साहस और उनके रुचियों को सामने लाने का माध्यम है समर कैंप।

 पेसल वीड स्कूल के प्रधानाचार्य जतिन सेठी ने बताया की नन्हे मुन्ने बच्चों में क्षमता विकास, साहस और उनके रुचियों को सामने लाने का माध्यम है समर कैंप।
Spread the love

पेसल वीड स्कूल के प्रधानाचार्य जतिन सेठी ने बताया की नन्हे मुन्ने बच्चों में क्षमता विकास, साहस और उनके रुचियों को सामने लाने का माध्यम है समर कैंप।

(विश्व स्तरीय शिक्षक, ट्रेनर एवं खिलाड़ियों के माध्यम से देहरादून के बच्चे अपने हुनर निखारेंगे)

 उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार,-29 मई 2024

पेसल वीड स्कूल के फाउंडर एवं अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कश्यप और प्रधानाचार्य जतिन सेठी ने पेसल वीड स्कूल में आयोजित होने वाले समर कैंप 2024 के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा “नन्हे मुन्ने बच्चों में क्षमता विकास, साहस और उनके रुचियों को सामने लाने का माध्यम समर कैंप होता है। जो बच्चे को आज के इस कंपटीशन वाले दौर में संघर्ष करने, अपने हुनर को निखारने एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने और गुणों से परिपूर्ण रहना सीखाता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी हम पेसल वीड स्कूल देहरादून में समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन 1 जून से लेकर 15 जून तक पेसल वीड स्कूल, ओक हिल एस्टेट, मसूरी डायवर्शन रोड, देहरादून में होगा। उन्होंने कहा कि हम बच्चों में समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए समर कैंप के मॉड्यूल को डिजाइन करते हैं एवं एक्सपर्ट्स के द्वारा उस पर विचार मंथन के बाद ही अंतिम प्रारूप को तैयार करते हैं और उसे फिर समर कैंप में शामिल किया जाता है। इस बार हम समर कैंप में हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट, ऑर्डिनरी स्किल, तायक्वोंडो, योग, मेडिटेशन, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस को शामिल किया है। इस समर कैंप में बच्चे विश्व स्तरीय शिक्षक, ट्रेनर एवं खिलाड़ियों के माध्यम से अपने हुनर को निखारेंगे।

प्रत्येक बच्चा दिए गए गतिविधियों में से तीन विषयों का चुनाव कर सकता हैं एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता हैं। नन्हे मुन्ने बच्चों के माता-पीताओं के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस समर कैंप का समय प्रात 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक रखा गया है और बच्चों को घर से लाने – ले जाने के लिए गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों के इस 15 दिवसीय समर कैंप में भाग लेने के लिए 8077205943 नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा https://pestleweedschool.com/ वेबसाइट देख सकते हैं या फिर पेसल वीड स्कूल, ओक हिल एस्टेट, मसूरी डायवर्शन रोड पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!