Breaking News
उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

जिलाधिकारी सविन बंसल का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम।

 जिलाधिकारी सविन बंसल का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम।

(आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में विशेष विशेषज्ञ बच्चे को खेल-खेल में सीखा रहे हैं आक्षर ज्ञान)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 31 दिसम्बर 2024

जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव पहल, बच्चों की सपनों को साकार करने में जुटी है, साधुराम इंटर कॉलेज आधुनिक इनोसेंटिव केयर सेंटर में आए दिन यहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास हेतु उपकरण सामग्री आदि से विकसित हो रहे हैं। बच्चों की रुचि बड़ा रही हैं सर्वांगीण विकास की उड़ान।

साधुराम इन्टर कालेज में बनाए गए आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे खेल-खेल में आखर ज्ञान सीख रहें, तथा अच्छी बात यह है कि अब बच्चें अन्य बच्चों की भांति खेल गतिविधि एवं चित्रकला के साथ ही पठन-पाठन में दिलचस्पी दिखाने लगे है।

जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव प्रयास अब रंग लाते दिख रहें। जहां डीएम ने सड़क पर घूमते बच्चों के लिए आधुनिक इनोसेटिव सेल्टर बनावाकर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को पढाई एवं खेल गतिविधि से जोड़ने हेतु माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रसास किया जा रहा है तथा यह प्रयोग अब सफल भी होता दिख रहा है।

बच्चें मनोरंजन एवं खेल गतिविधि के साथ ही पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न स्कूली एक्टीविटी में रूचि लेने लगे हैं।

Related post

error: Content is protected !!