Breaking News

इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम रविवार को भी जारी

 इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम रविवार को भी जारी
Spread the love

इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम रविवार को भी जारी

देहरादून। इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट का काम रविवार को भी जारी रहा। फिलहाल जेसीबी से निर्माण स्थल पर निर्माण तोड़े जा रहे हैं। और जगह को समतल किया जा रहा है।

जेई डीएस चौधरी ने बताया कि पाइलिंग मशीन आने के साथ ही कार्यदायी संस्था खुदाई का काम शुरू कर देगी। उधर, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने बताया कि प्राधिकरण की एक टीम लगातार निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर रही है, ताकि काम समय से पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले जितना संभव हो सके, कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं। शनिवार को कुछ व्यापारियों ने निर्माण कार्य का विरोध किया था। इसके बाद मौके पर पहुंचकर जेई डीएस चौधरी ने निर्माण कार्य शुरू करवाया। विरोध के बीच टीम ने टैक्सी स्टैंड की दीवार ढहाने के साथ काम जारी रखा। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य से किसी को परेशानी नहीं होने देंगे।

Related post

error: Content is protected !!