भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी मददगार साबित होगा । - Swastik Mail
Breaking News

भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी मददगार साबित होगा ।

 भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी मददगार साबित होगा ।
Spread the love

भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी मददगार साबित होगा।

(केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा जो बजट पेश किया गया)

 उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 01 फरवरी 2025

केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी लाभदायक होने वाली है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा जो बजट पेश किया गया है यह वाकई में प्रदेश हित में कार्य करेगा। हमारा उत्तराखंड प्रदेश एक पर्यटक प्रधान प्रदेश है एवं यहां पर देश विदेश से काफी टूरिस्ट आते हैं और यहां के अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाते हैं। इस बजट में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने की बात कही गई है जो हमारे प्रदेश के लिए काफी फायदेमंद होगी। वही इस बजट से उत्तराखंड के लघु एवं मध्यम स्तर के व्यापारियों के लिए भी काफी कुछ सहूलियत देने वाला है।

बजट 2025 -26 मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी राहत देने वाला बजट है। 12 लाख तक की आय को कर मुक्त का जो प्रावधान पेश किया गया है वह नौकरी- पेशा वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। आम जनता के लिए भी यह काफी किफायती बजट है जिसके अंतर्गत एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, एविएशन, टेक्सटाइल एवं इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों में राहत दी गई है इससे आम आदमी के बचत में इजाफा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

Related post

error: Content is protected !!