Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन (PPSA) द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय PPSA बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

 प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन (PPSA) द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय PPSA बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
Spread the love

प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन (PPSA) द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय PPSA बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

(12 स्कूलों ने इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में भाग लिया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार , 05 मई 2025

प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन (PPSA) द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय PPSA बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन आज द पैस्टल वीड स्कूल, ओक हिल स्टेट, मसूरी डायवर्जन रोड, देहरादून, उत्तराखंड में हुआ।

12 स्कूलों ने इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में भाग लिया, जो निम्नलिखित हैं: के सी पब्लिक स्कूल, देहरादून, दून  स्कॉलर्स, देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवर साइड, देहरादून, चिल्ड्रन्स अकादमी, देहरादून, समर वैली स्कूल, देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून, मा आनंदमयी स्कूल, देहरादून, द एशियन स्कूल, देहरादून, संत कबीर अकादमी, देहरादून, गुरु नानक अकादमी, देहरादून, यूनिवर्सल अकादमी, देहरादून एवं मेज़बान स्कूल, द पेसल वीड स्कूल, देहरादून।

इन स्कूलों के 160 खिलाड़ी, 6 आयु वर्गों (U-14, U-17 और U-19, लड़के एवं लड़कियां) में भाग ले रहे हैं और टीम एवं व्यक्तिगत खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह आयोजन खेल कौशल और उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन होगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा।

अंडर-14 बॉयज सेमीफाइनल

दून इंटरनेशनल स्कूल , रिवर साइड VS(बनाम) मा आनंदमयी स्कूल – पहला सेमीफाइनल

डून स्कॉलर्स VS(बनाम)  द पैस्टल वीड स्कूल – दूसरा सेमीफाइनल

अंडर-14 गर्ल्स सेमीफाइनल

मा आनंदमयी स्कूल VS(बनाम)  चिल्ड्रन्स एकेडमी – पहला सेमीफाइनल

द पैस्टल वीड स्कूल VS(बनाम)  दून इंटरनेशनल स्कूल , सिटी कैंपस – दूसरा सेमीफाइनल

अंडर-17 बॉयज सेमीफाइनल

द एशियन स्कूल VS(बनाम)  मा आनंदमयी स्कूल – पहला सेमीफाइनल

डून स्कॉलर्स VS(बनाम)  संत कबीर स्कूल – दूसरा सेमीफाइनल

अंडर-17 गर्ल्स सेमीफाइनल

दून इंटरनेशनल स्कूल , रिवर साइड VS(बनाम)  दून इंटरनेशनल स्कूल , सिटी कैंपस – पहला सेमीफाइनल

संत कबीर अकादमी VS(बनाम)  द पैस्टल वीड स्कूल – दूसरा सेमीफाइनल

अंडर-19 फाइनल मुकाबले

द पैस्टल वीड स्कूल VS(बनाम)  द एशियन स्कूल – बॉयज फाइनल

दून इंटरनेशनल स्कूल , सिटी कैंपस VS(बनाम)  द पैस्टल वीड स्कूल – गर्ल्स फाइनल

इस अवसर पर निदेशकों की प्रगतिशील स्कूल संघ (PPSA) के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अपने प्रेरणादायक भाषण में उन्होंने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल की भावना के साथ प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के आगामी दिनों में भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। PPSA आशा करता है कि यह आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए सीखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

Related post

error: Content is protected !!