डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मोटाढांग के प्रांगण में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 21वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मोटाढांग के प्रांगण में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 21वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
(राज्य-स्तरीय इस प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर आगामी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन किया जाएगा)
उत्तराखंड (देहराएं) शनिवार, 02 दिसंबर 2023
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 21वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मोटाढांग के प्रांगण में हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य के दस जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का चयन हर जिले में ट्रायल आयोजित करके किया गया।
आज का पहला मुकाबला देहरादून और उधम सिंह नगर के बीच हुआ जिसमें उधम सिंह नगर की टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला हरिद्वार तथा नैनीताल के बीच हुआ जिसमें हरिद्वार ने नैनीताल को 41-36 के अंतर से हराया। तीसरा मैच पौड़ी तथा बागेश्वर के बीच हुआ जिसमें बागेश्वर ने पौड़ी जिले की टीम को 24 अंकों से शिकस्त दी। आज का चौथा मैच टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रही। पांचवां मैच हरिद्वार और पिथौरागढ़ के बीच हुआ जिसमें हरिद्वार ने 27-3 से विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता का छठा मैच पौड़ी एवं देहरादून के बीच खेला गया जिसमें देहरादून की टीम 40-6 से विजयी रही। श्री चेतन जोशी ने बताया कि राज्य-स्तरीय इस प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर आगामी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जसवीर सिंह राणा ने किया।
इस अवसर पर डैफोडिल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री अर्जुन सिंह, सीनियर कोच श्री देवेंद्र सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री महेश जोशी, के साथ ही श्री चेतन जोशी, श्री मेजर सिंह, श्री मनोज नेगी, श्री नितिन कुमार, श्री किशन डोभाल, श्री विवेकानंद के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं स्थानीय दर्शक मौजूद थे।