Breaking News

देहरादून में पथराव और उपद्रव के मामले में आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिली।

 देहरादून में पथराव और उपद्रव के मामले में आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिली।
Spread the love

देहरादून में पथराव और उपद्रव के मामले में आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिली।

(आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 15 फरवरी 2023

पथराव और उपद्रव के मामले में आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट से थोड़ी देर में लिखित आदेश जारी होंगे। बॉबी समेत सात की जमानत पर मंगलवार को फैसला टल गया था। आज को मामले में सुनवाई हुई।

सीजेएम कोर्ट में बॉबी समेत सभी आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग पर हुई बहस। अदालत में अभियोजन की ओर से रखे गए घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट रखे गए। इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष ने कहा अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की। इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द करने पर कोर्ट में बहस हुई। अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया। बचाव ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की।

पुलिस ने जमानत का विरोध किया और पुलिस अफसरों को अस्पतालों में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की। बचाव पक्ष के विरोध के बाद अदालत ने आज पुलिस को घायलाें के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे।

Related post

error: Content is protected !!