ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में मकान के घर के बहार बैठा हुआ दिखा गुलदार।
ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में मकान के घर के बहार बैठा हुआ दिखा गुलदार।
(कई बार कॉलोनी में देखा गया गुलदार )
उत्तराखंड (ऋषिकेश) बुधवार, 16 फरवरी 2022
ऋषिकेश क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। आवास विकास कॉलोनी में टावर वाली वाली में गुलदार एक मकान के घर के बहार बैठा हुआ देखा गया। पड़ोसियों ने गुलदार को देखा उनमें हड़कंप मच गया।
अगल बगल के लोगों ने फ़ोन के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी गयी।ऋषिकेश रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने तुरंत अपनी रात्रि टीम को भेजा मौके पर स्थानीय निवासी रोली वर्मा ने वन बिभाग को सुचना दी तुरंत वन बिभाग की टीम पहुंची मौके पर पहुँचने से पहले गुलदार वहां से चला गया।