Breaking News

ऋषिकेश में ब्लेड राह चलते लोग को ब्लेड मारकर घायल करने वाला मानसिक विक्षिप्त युवक सक्रिय।

 ऋषिकेश में ब्लेड राह चलते लोग को ब्लेड मारकर घायल करने वाला मानसिक विक्षिप्त युवक सक्रिय।
Spread the love

ऋषिकेश में ब्लेड राह चलते लोग को ब्लेड मारकर घायल करने वाला मानसिक विक्षिप्त युवक सक्रिय।

(पिता पुत्र सहित तीन लोगों पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

शहर में राह चलते लोग को ब्लेड मारकर घायल करने वाला मानसिक विक्षिप्त युवक एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पुराना टिहरी बस अड्डा स्थित एक बुजुर्ग चाय विक्रेता और उसके दो पुत्रों पर उसने ब्लेड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

एक वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक सड़क पर चलते लोग को ब्लेड से अचानक हमला कर घायल कर देता था। बीते रविवार की रात यह युवक फिर से सक्रिय नजर आया। पुराना टिहरी बस अड्डा मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे ठेली लगाकर चाय बेचने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग पवन निवासी गली नंबर 29 शिवाजी नगर ऋषिकेश पर इस युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। दुकान पर उस वक्त उनके पुत्र सुनील (30 वर्ष) और राहुल (25 वर्ष) मौजूद थे। वह अपने पिता को बचाने के लिए आगे आए तो इन पर भी ब्लेड से हमला किया गया। बुजुर्ग सहित उनके पुत्रों को चिकित्सालय ले जाया गया। जहां बुजुर्ग के चेहरे पर 27 टांके लगाए गए। उनके पुत्रों को भी काफी चोट आई। स्थानीय व्यापारी नटवर श्याम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जब व्यापारी वहां मौजूद युवक को पकड़ने गए तो यह युवक मौके से भाग गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि पुलिस को अभी शिकायत पत्र नहीं मिला है, लेकिन घटना जानकारी में आई है। सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इस युवक को मानसिक चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!