Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा कोचिंग में 10 छात्र व छात्राओं ने बेल्ट टेस्ट प्राप्त की।

 नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा कोचिंग में 10 छात्र व छात्राओं ने बेल्ट टेस्ट प्राप्त की।
Spread the love

नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा कोचिंग में 10 छात्र व छात्राओं ने बेल्ट टेस्ट प्राप्त की।

(ब्राउन बेल्ट,ग्रीन बेल्ट,ब्लू बेल्ट,येलो बेल्ट)

उत्तराखण्ड (अल्मोड़ा) सोमवार, 24 जनवरी 2022

नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के कोचिंग का छात्र नितिश कुमार ने ब्राउन बेल्ट और सभी छात्र-छात्राओं ब्लू बेल्ट, ग्रीन बेल्ट व येलो बेल्ट टैस्ट प्राप्त की उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उप सचिव व खेल विभाग कराटे कोच और नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा कोचिंग में 10 छात्र व छात्राओं ने बेल्ट टेस्ट प्राप्त की। जिसमें येलो बेल्ट :- गरिमा पांडे, आयुष कोहली, सोनी भट्ट ।

ग्रीन बेल्ट :- कनिका पांडे, नवमी मेर, ईश्वर बिष्ट, दक्षता राजपूत, कृतिका पांडे।

ब्लू बेल्ट :- एकाग्रा पांडे।

ब्राउन बेल्ट :- नितिश कुमार।

इस अवसर पर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, कोच राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिला अधिकारी वंदना सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, नीमा जोशी, माया पांडे, सहायक में दिविक पाली, अमन कुमार, वंश बोरा, कार्तिक बिष्ट, हर्षिता मटेला, अपूर्वा बगडवाल तथा नेशनल कराटे मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!