नैनीताल में नया साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

नैनीताल में नया साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया।

 नैनीताल में नया साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया।
Spread the love

नैनीताल में नया साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया।

(कार को रोडवेज ने मारी टक्टर, दो युवकों की मौत) 

उत्तराखंड (नैनीताल) रविवार, 02 जनवरी 2022

नैनीताल में साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया। विजय संकल्प यात्रा के बाद घर लौट रहे भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश गुर्रो (40) व मंडल मंत्री सुमित चैहान (35) जैसे ही अपने घर के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

नैनीताल में कालाढूंगी के रामनगर मार्ग पर कमोला मिलिट्री गेट के पास रोडवेज बस ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रौंद दिया। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार दूसरे व्यक्ति ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में दम तोड़ा।

टक्कर मारने के बाद एक बाइक व कार भी इस रोडवेज से टकरा गई। बाइक सवार घायलों को एलआईयू दरोगा महेंद्र नेगी अपनी निजी कार से अस्पताल ले गए। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

कालाढूंगी के कमोला में नया साल दो परिवारों के लिए काल बनकर आया। अपनी ऑल्टो कार से बैलपड़ाव से विजय संकल्प यात्रा के बाद घर लौट रहे कोटाबाग भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश गुर्रो (40) व मंडल मंत्री सुमित चैहान(35) निवासी कमोला जैसे ही अपने घर के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। सुमित चैहान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जगदीश गुर्रो ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोडवेज चालक बस छोड़कर भाग निकला। हादसे में घायल बाइक सवार विशाल नेगी पुत्र कुंदन नेगी व रजत नगरकोटी पुत्र प्रकाश नगरकोटी निवासी मोती नगर हल्द्वानी को ड्यूटी से लौट रहे एलआईयू दरोगा महेंद्र नेगी अपनी निजी कार से हल्द्वानी अस्पताल ले गए। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद जाम खुलवाया।

 

 

Related post

error: Content is protected !!