Breaking News

हरिद्वार में एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से सड़क से नीचे गिरी।

 हरिद्वार में एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से सड़क से नीचे गिरी।
Spread the love

हरिद्वार में एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से सड़क से नीचे गिरी।

(मासूम बच्ची सहित दो की मौत, 40 घायल)

उत्तराखंड (हरिद्वार) बुधवार, 31 मई 2023

हरिद्वार में चंडी चौक के पास नजीबाबाद रोड पर बस दुर्घटना हो गई है। बस अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 20 मीटर नीचे गिर गई। बस कंडक्टर और 10 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है।उत्तराखंड रोडवेज की बस रूपहिया से हरिद्वार जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस में कुल 41 लोग सवार थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार कई लोग घायल गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें से चार लोगों को हेड इंजरी के चलते उनको एम्स रेफर कर दिया गया है। पांच लोगों को फ़्रैक्चर आया है।

बस के पलटने के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स के रेफर कर दिया गया है। उत्तराखंड पुलिस,एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवा के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। घायल मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए एसडीएम अस्पताल पहुंचे।

Related post

error: Content is protected !!