हल्द्वानी में स्कूटी सवार 16 साल के बच्चे को पानी के टैंकर की टक्कर मौत
हल्द्वानी में स्कूटी सवार 16 साल के बच्चे को पानी के टैंकर की टक्कर मौत।
(मृतक चंपावत में तैनात पुलिसकर्मी का बेटा)
उत्तराखंड (हल्द्वानी) शुक्रवार, 07 जनवरी 2022
हल्द्वानी में आरटीओ रोड के पास देर शाम पानी के टैंकर की चपेट में आने से एक दरोगा के पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से टैंकरचालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक युवक के पिता चंपावत में तैनात है।
हीरानगर निवासी 18 वर्षीय सागर जलाल पुत्र दिवान सिंह जलाल आज किसी काम से अपनी स्कूटी से घर को लौट रहा था तभी आरटीओ रोड के पास पानी से भरे टैंकर के पिछले टायर की चपेट में आ गया।
घायल युवक को लोगों ने उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस व आरटीओ पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद मौके से टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया। जबकि पुलिस ने मालिक का पता लगाते हुए चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। युवक के पिता चंपावत में तैनात है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है।