मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन 27.10.2023 (शुक्रवार) किया जायेगा।
मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन 27.10.2023 (शुक्रवार) किया जायेगा।
(टाउन हॉल, नगरपालिका परिषद, मसूरी के परिसर में किया जाएगा)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 16 अक्टूबर 2023
सचिव/वरिष्ठ सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराना है कि मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन स्थान टाउन हॉल, नगरपालिका परिषद, मसूरी के परिसर में 27.10.2023 (शुक्रवार) को समय प्रातः 10ः30 बजे से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त शिविर बहुउद्देशीय प्रकृति का है, जिसमें मा० जिला न्यायाधीश, जनपद देहरादून जनपद देहरादून के अन्य न्यायाधीशगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना सम्भाव्य है, साथ ही जनपद देहरादून के विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून की टीम द्वारा चिकित्सीय परीक्षण, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयों का वितरण आदि के भी स्टॉल लगाये जाने हैं। उक्त शिविर में विभिन्न विधिक विषयों के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी जानी है तथा उनसे सम्बंधित प्रमाण-पत्र आदि भी बनाये जाने हैं।