Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

चमोली के गांव घुनी में  एक  ही परिवार  के   सभी लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों मौत।

 चमोली के गांव घुनी में  एक  ही परिवार  के   सभी लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों मौत।
Spread the love

चमोली के गांव घुनी में  एक  ही परिवार  के   सभी लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों मौत।

(  पति, पत्नी और 3  बच्चे) 

उत्तराखंड (चमोली) वीरवार, 23 दिसम्बर 2021

चमोली जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के घाट के दूरस्थ गांव घुनी में  एक  ही परिवार  के   3   बच्चों सहित  पति, पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।  राजस्व  टीम मौके   पर  पहुंच   कर मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नायब    तहसीलदार    धीरज    राणा    ने    बताया    कि  पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गांव गांव गई  है।   इस  हादसे में दिनेश  पुत्र ध्यानी राम  38 साल, बीरा  देवी  पत्नी    दिनेश  35  साल,  अक्षय   7   वर्ष, नेहा   13   वर्ष  और  अरुण  8   वर्ष    के  शव  बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश ने एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर फांसी लगाई हुई थी।

वीरा देवी और बच्चों  के शव दूसरे कमरे में बरामद हुए।  इस   पूरी घटना  से घुनी  गांव  में मातम  पसरा हुआ  है। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने  बताया कि     पोस्टमार्टम    रिपोर्ट    के    बाद    ही     मामले    का खुलासा हो पाएगा।

Related post

error: Content is protected !!