Breaking News

उत्तराखंड सरकार की अहम कैबिनेट बैठक हुई संपन्न।

 उत्तराखंड सरकार की अहम कैबिनेट बैठक हुई संपन्न।
Spread the love

उत्तराखंड सरकार की अहम कैबिनेट बैठक हुई संपन्न।

(कैबिनेट में 26 मामले आए)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

देहरादून: उत्तराखंड में आज धामी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई। कैबिनेट में कुल 26 मामले आएं थे। कैबिनेट में परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा कोष की नियमावली में संशोधन किया गया है,उत्तराखंड सड़क सुरक्षा दुर्घटना निधि अब 2 लाख का द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।

इन मामलों में लगी मुहर:::

1-वन्य निगम विभाग के वार्षिक लेखा परीक्षा क़ो कैबिनेट के सामने रखा गया अब पेट्रोल पम्प के लिए जमीन लेने के मामले में व्यवसायिक मद से ही टैक्स लगाए जाएंगे।

2-बागवानी मिशन के अनुसार एंटी हैंलनेट लेने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी सरकार देगी।

3-समाज कल्याण योजना के तहत अब अटल आवास में पीएम आवास के तहत ही 1 लाख 30 हज़ार रूपये दिये जायेंगे,पहले 35 हज़ार दिया जाता था।

4- उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार एक निजी विश्वविद्यालय का नाम अब हरिद्वार इंजिनियरिंग कालेज होगा ।

5-उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति का प्रख्यापन किया गया,वित्त विभाग ने जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढाकर 10 लाख रूपए कर दिया गया ।

6-  विद्यालय शिक्षा विभाग ने लिया फैसला अगर 30 दिन तक कोई बच्चा नहीं आता हैं तो उसे आउट ऑफ़ स्कूल मान लिया जाएगा,पहले यह 60 दिन था ।

कर्मचारियों क़ो महंगाई भत्ता और बोनस देने का फैसला सीएम लेंगे

Related post

error: Content is protected !!