वैभव गेस्ट हाउस में चल रहा अनैतिक व्यवसाय।
वैभव गेस्ट हाउस में चल रहा अनैतिक व्यवसाय।
(अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपा पत्र)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार,02 अप्रैल 2022
राजधानी देहरादून में डीएम कार्यालय के समीप कोर्ट रोड पर वैभव गेस्ट हाउस पर चल रहा अनैतिक व्यवसाय ।इसका संचालन अरुण खन्ना नामक व्यक्ति करता है जो कि पेशे से अपने को अधिवक्ता बताता है बाकी अधिवक्ताओं की माने तो इसके पास अधिवक्ता की कोई डिग्री नहीं है।
कई बार शिकायत करने के बाद भी अपने अधिवक्ता होने के कारण मामले को रफा-दफा करा देता है ।अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गय पत्र में यह बताया कि जुबेर अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी देहरादून इसके अनैतिक व्यापार का संचालन करता है ।
यह लोग बिना खौफ धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का व्यापार कर रहे हैं जिससे वहां के व्यापारीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अमरदीप सिंह(अधिवक्ता), अनिल नेगी ,हर्ष पाल ,अनुष्का , सुमित अन्य अधिवक्ता व दुकानदार उपस्थित रहे।