Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र की मुख्य नदी मालन, सुखरों और खोह नदी में अवैध खनन जोरो पर।

Spread the love

नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र की मुख्य नदी मालन, सुखरों और खोह नदी में अवैध खनन जोरो पर।

(तहसीलदार ने डम्पर किया सीज) 

उत्तराखंड (कोटद्वार) वीरवार, 2 सितंबर 2021

नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र की मुख्य नदी मालन, सुखरों और खोह नदी में अवैध खनन जोरो पर चल रहा है। जिसमें प्रशासन के द्वारा समय समय पर खानापूर्ति के लिए छापेमारी भी की जाती हैं। जिसमें प्रशासन द्वारा खनन पर की गई कार्यवाही को दस्तावेजों में दिखाने के लिए आरबीएम के ओवरलोड एक या दो डम्परों को पकड़कर सीज कर दिया जाता है। जबकि हकीकत में देखा जाए तो प्रतिदिन सैकड़ों की तादात आरबीएम के ओवरलोड डंपर उत्तराखंड से दूसरे राज्यों की ओर रवाना होते हैं लेकिन इस और प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण करोड़ों करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है।

गुरुवार को प्रशासन ने खानापूर्ति कार्रवाई को बरकरार रखते हुए एक डम्पर को पकड़ कर 10 से 15 दिनों के लिए अपना पल्ला झाड़ लिया है।तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि आज हम क्षेत्र भ्रमण पर निकले जिसमे आरबीएम से भरे एक डम्पर को रोका गया तो उसके पास रवन्ना भी नही था और प्रथम दृश्य डम्पर आरबीएम से ओवरलोड लग रहा था। जिसको पकड़कर कोडिया चेकपोस्ट सीज कर खड़ा कर दिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!