Breaking News

उधमसिंह नगर में आई जी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एक SI सस्पेन्ड, दो को किया लाइन हाज़िर।

 उधमसिंह नगर में आई जी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एक SI सस्पेन्ड, दो को किया लाइन हाज़िर।
Spread the love

उधमसिंह नगर में आई जी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एक SI सस्पेन्ड, दो को किया लाइन हाज़िर।

(ड्यूटी में लगातार लापरवाही हो रही थी)

उत्तराखंड (उधमसिंह नगर) मंगलवार, 16 मई 2023

विवेचना और ड्यूटी में लापरवाही के मामले में आई जी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक पुलिस उपनिरीक्षक को सस्पेंड किया गया है जबकि दो को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिस उपनिरीक्षक को आईजी कुमाऊं ने सस्पेंड किया है उसके पास 21 अभियोग लंबित थे और वह विगत 1 माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे।

आईजी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न किए जाने और काम में लापरवाही बरतने के मामले में उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने के निर्देश दिए हैं, कोतवाली रुद्रपुर में उपनिरीक्षक अशोक फर्त्यालय के पास धोखाधडी के 06 अभियोग लम्बित है जिसमें 16 अभियुक्त है जिनकी गिरफ्तारी हेतु कोई प्रयास नहीं किया इन कारणों के चलते उपनिरीक्षक की प्रारम्भिक जांच किये जाने के निर्देश दिये।

Related post

error: Content is protected !!