Breaking News

बाड खेत को खाए, तो जनता किसके पास जाये। 

 बाड खेत को खाए, तो जनता किसके पास जाये। 
Spread the love

बाड खेत को खाए, तो जनता किसके पास जाये। 

(पुलिसकर्मियों कर रहे थे फोन पर महिला से अभद्र बातचीत) 

(तीन पुलिसकर्मी निलंबित) 

मध्य प्रदेश (बैतूल) वीरवार, 14 अक्टूबर 2021

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में फोन पर एक महिला से अभद्र तरीके से बातचीत करने के मामले में एक उप निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की अनुमंडल अधिकारी नम्रता सोंधिया ने मंगलवार को बताया कि महिला के पति ने बैतूल की जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिमाला प्रसाद में शिकायत की कि तीन पुलिसकर्मियों ने फोन पर उसकी पत्नी के साथ लंबीआपत्तिजनक और अभद्र बातचीत की। अधिकारी ने बताया कि इसके कारण शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी के बीच विवाद होने लगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शिकायत की जांच और तथ्यों के सत्यापन के बाद एसपी ने मंगलवार को जिले के आमला पुलिस थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अमित पंवार, प्रधान आरक्षक बलराम सरयाम और आरक्षक आदित्य बेले को निलंबित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि निलंबन के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को बैतूल के पुलिस रक्षित केंद्र से संबद्ध किया गया है।

Related post

error: Content is protected !!