Breaking News

आगरा में पति ने पत्नी को कुल्हाडी से काटकर मार डाला। 

 आगरा में पति ने पत्नी को कुल्हाडी से काटकर मार डाला। 
Spread the love

आगरा में पति ने पत्नी को कुल्हाडी से काटकर मार डाला। 

(पत्नी से संतान न होने पर साली से शादी करना चाहता था) 

उत्तर प्रदेश (आगरा) बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

पत्नी को कुल्हाडी से काटकर हत्या करने के मामले में दाेषी पति को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।घटना 18 मार्च 2017 की है।गांव झाड़े की गढ़ी थाना बाह निवासी मलखान सिंह ने अपनी पत्नी बसंती देवी की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी।मृतका के भाई गयाराम ने मलखान सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।आरोपित की शादी 20 साल पहले बसंती से हुई थी।कोई संतान न होने के चलते वह साली से शादी करना चाहता था।

पुलिस ने व मलखान सिंह के खिलाफ चार्जशीट अदालत में प्रस्तुत की थी। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियाेजन की ओर से आठ गवाह अदालत में प्रस्तुत किए। साक्ष्यों एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रूपेश गोस्वामी के तर्क के आधार पर अपर जिला जज रनवीर सिंह ने मलखान सिंह को पत्नी की हत्या का दोषी पाया। उसे सश्रम आजीवन कारवास की सजा सुनाई।

Related post

error: Content is protected !!