Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

माननीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उप जिला चिकित्सालय रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया।

 माननीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उप जिला चिकित्सालय रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया।
Spread the love

माननीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उप जिला चिकित्सालय रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया।

(उप जिला चिकित्सालय रायपुर को 10 बेड से बढाकर 30 बेड का कर दिया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार,  29 जनवरी 2025

माननीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज उप जिला चिकित्सालय रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालदेवता एवं नेहरूग्राम के उच्चीकरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि उप जिला चिकित्सालय रायपुर को 10 बेड से बढाकर 30 बेड का कर दिया गया है। उन्होंनें कहा कि उप जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी में सुविधा बढाने से जिला चिकित्सालय पर दबाव कम होगा तथा जनामनस को सुगम सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष ग्रामीण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ सुरेश चन्द्र भट्ट, स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, महानिदेशक स्वास्थ्य सुनिता टम्टा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!