Breaking News

वेतन न मिलने से विकासखंड डोईवाला के शिक्षकों की होली रही फीकी।

 वेतन न मिलने से विकासखंड डोईवाला के शिक्षकों की होली रही फीकी।
Spread the love

वेतन न मिलने से विकासखंड डोईवाला के शिक्षकों की होली रही फीकी।

(शिक्षक मानसिक तनाव में)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 16 मार्च 2025

विकासखंड डोईवाला के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान न होने से एक तरफ उनका होली का त्योहार फीका रहा वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के विकासखंड कार्यालय के प्रति शिक्षकों में गहरा रोष देखा जा रहा है । उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ डोईवाला की कार्यकारिणी द्वारा अवगत कराया गया है कि विकासखंड डोईवाला में शिक्षकों के लम्बित मुद्दों पर कोई कार्यवाही न होने से शिक्षकों में गहरा रोष है और एक आन्दोलन की रूपरेखा तैयार होने लगी है ।

छात्रहित में कार्य कर रहे शिक्षकों के चयन-प्रोन्नत वेतनमान, चुनाव ड्यूटी के दौरान अवकाश दिवसों में कार्य सम्पादन के लिए देय उपार्जित अवकाश की अंकना, नगर क्षेत्र/नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के मकान किराया भत्ते का सही निर्धारण तथा तत्संबंधी एरियर भुगतान आदि प्रकरणों पर शिक्षकों के प्रत्यावेदनों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही आडिट के नाम पर शिक्षकों से बार-बार उगाही के प्रयासों को रोकने के लिए भी कार्यालय

उदासीन बना हुआ है जिससे शिक्षक मानसिक तनाव में हैं। संगठन के ब्लाॅक मंत्री सिद्धार्थ शर्मा द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही शिक्षकों की सभी मांगों को सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रबलता से रखते हुए सभी प्रकरणों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

Related post

error: Content is protected !!