स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया।  - Swastik Mail
Breaking News

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। 

 स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। 
Spread the love

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। 

(कई रचनात्मक एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया)

उत्तराखंड (पंतनगर) वीरवार, 13 जनवरी 2022

पंतनगर में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान जिंक ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंतनगर सहित सभी इकाईयों में प्रश्नोत्तरी, गेस्ट लेक्चर, पिक्चर मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एलुमनाई छात्रों की बैठक, सांस्कृतिक गतिविधियों, सेफ्टी स्पर्धाओं के साथ कवयित्री चंदा पाराशर के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आयोजित मोटीवेशनल सत्र में इकाइयों सहित आसपास के युवाओं ने हिस्सा लिया। समारोह के दौरान 280 से अधिक प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण और प्रेरक कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए कई रचनात्मक एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान एक वर्चुअल एलुमनी मीट का आयोजन भी हुआ जहां प्रतिभागियों ने अपने प्रशिक्षण के अनुभवों के साथ विभिन्न संगठनों में अपने रोजगार के अनुभव व हिन्दुस्तान जिंक स्किल डवलपमेंट सेंटर में सीखे गए कौशल से उनके प्रदर्शन में हुए सुधार के बारे में बताया।

ड्यूल वीईटी परियोजना के समन्वयक सुरेश कुमार ने भय से मुक्ति के विषय पर प्रशिक्षुओं को वर्चुअली अतिथि व्याख्यान दिया और उन्हें अपने लक्ष्यों की दिशा में छोटे लेकिन सार्थक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कंपनी का स्किलिंग सेन्टर रजिस्टर्ड प्रशिक्षुओं को उनके सम्बन्धित क्षेत्रों की तकनीकी समझ के साथ अंग्रेजी, कम्प्यूटर, और जीवन कौशल प्रशिक्षण के मामले में अत्यधिक समृद्ध अनुभव प्रदान करता है।

Related post

error: Content is protected !!