Breaking News

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर और पाण्डेखोला के बीच पहाड़ी के दरकने से राजमार्ग बाधित रहा। 

 अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर और पाण्डेखोला के बीच पहाड़ी के दरकने से राजमार्ग बाधित रहा। 
Spread the love

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर और पाण्डेखोला के बीच पहाड़ी के दरकने से राजमार्ग बाधित रहा। 

(प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे में राजमार्ग वाहनो के आने-जाने के लायक किया) 

उत्तराखंड (अल्मोड़ा) शुक्रवार , 20 अगस्त 2021

लक्ष्मेश्वर और पाण्डेखोला के बीच पहाड़ी के दरकने से मलबा मुख्य सड़क पर आने से राजमार्ग घंटो बाधित रहा। रात को हुई इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मार्ग को खोलने के लिये जेसीबी मशीन लगवा दी और दो घंटे की मशक्कत के बाद राजमार्ग वाहनो के आने-जाने के लायक हो सका।

पहाड़ी दरकने से इसका मलबा और बोल्डर अल्मोड़ा, रानीखेत मार्ग में खुटकुणी भैरव मंदिर के ऊपर मुख्य मार्ग में ​एकत्रित हो गया। और इसके कारण राजमार्ग बंद हो गया। पूर्व सभासद और जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी को दी और उन्होने तत्काल ही सड़क मार्ग को खोलने के लिये जेसीबी की व्यवस्था कराई जिसके बाद घंटो की मशक्कत के बाद सड़क मार्ग यातायात के लिये खुल सका।

त्रिलोचन जोशी ने बताया कि उक्त स्थल के ठीक ऊपर जून माह से अल्मोड़ा—ताकुला—बागेश्वर राष्ट्रीय राज मार्ग खस्ताहाल है और यहां पर एक दर्जन पेड़ गिरने की कगार में हैं। कहा कि दोनो मार्ग में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होनें कहा कि इन दोनों मार्गो के सबंध में अल्मोड़ा जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों एंव राष्ट्रीय राज मार्ग के अभियन्ताओं को अवगत कराया जा चुका हैं। लेकिन विभाग ने खतरे की जद में आ चुके घटना स्थल पर तीन माह बीत जाने के बाद भी चेतावनी बोर्ड तक लगाना मुनासिब नही समझा। उन्होंने अधिकारियों से इस मार्ग की सुध लेने की मांग की है।

Related post

error: Content is protected !!