अपना ही पति निकला महिला की हत्या का आरोपी।
अपना ही पति निकला महिला की हत्या का आरोपी।
(सिर पर पत्थर मार कर फिर गला दबाकर की हत्या)
उत्तराखण्ड (ऋषिकेश) बुधवार, 26 जनवरी 2022
ऋषिकेश में कृष्णा नगर कॉलोनी के पास महिला का गला दबाकर हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पति निकला है। बुधवार को कोतवाली ऋषिकेश में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने हत्या का खुलासा करने की जानकारी पत्रकारों को दी। बताया कि 9 दिसंबर 2021 को कृष्णा नगर कॉलोनी के पास झाड़ियों में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला था। विवेचना के दौरान पता चला कि महिला का नाम आरती है और वह उड़ीसा के कटक की रहने वाली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या गला दबाकर होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने हत्या करने के आरोप में उसके पति संजय कुमार भारद्वाज पुत्र राम केश्वर निवासी बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में संजय ने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। एसपी देहात के अनुसार संजय ने आरती से 2016 में लव मैरिज की थी। करीब 5 साल तक हरिद्वार में दोनों ने मिलकर एक फैक्ट्री में नौकरी भी की। इस दौरान दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। जिसके बाद संजय ने आरती को उड़ीसा वापस भेजने की कोशिश भी की, मगर आरती अपने मायके जाने को तैयार नहीं हुई। परेशान होकर संजय ने आरती को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया।
8 दिसंबर को संजय आरती को लेकर ऋषिकेश पहुंचा और झाड़ियों में आरती के सिर पर पत्थर मार कर उसे लहूलुहान कर दिया, फिर गला दबाकर आरती की हत्या कर दी।
हत्या का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला आईडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल उप निरीक्षक मनवर सिंह एसओजी देहात प्रभारी ओम कांत भूषण आरक्षी नवनीत नेगी कमल जोशी मनोज कुमार सोनी कुमार जमुना नेगी दुष्यंत सत्येंद्र कठैत गब्बर सिंह शामिल रहे।