Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में नहीं होगी कोई दिक्कत।

 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में नहीं होगी कोई दिक्कत।
Spread the love

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में नहीं होगी कोई दिक्कत।

(जनपद को प्रति दिन 10 हजार आभा आईडी व 05 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 24 सितंबर 2023

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने राजस्थान प्रवास के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रदेशभर में व्यापक अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये उन्होंने सेवा पखवाडे के अंतर्गत प्रत्येक जनपद को प्रति दिन 10 हजार आभा आईडी व 05 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है।

डॉ. रावत ने कहा कि सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी सीएमओ को प्रत्येक दिन की रिपोर्ट से स्वास्थ्य महानिदेशलय व शासन को अवगत भी कराना होगा। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिसकी शासन स्तर पर भी मॉनिटिरिंग की जायेगी।

Related post

error: Content is protected !!