झारखंड के धनबाद में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदली।
झारखंड के धनबाद में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदली।
(दुल्हन कि मां सहित 15 लोगों की मौत)
झारखंड (धनबाद) वीरवार, 03 फरवरी 2023
झारखंड के धनबाद में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। आशीर्वाद बिल्डिंग में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई। इस अग्निकांड में दुल्हन स्वाति ने ना सिर्फ अपनी मां माला देवी को खो दिया बल्कि दादी, चाची, मौसेरे भाई अमन की भी मौत हो गई।
स्वाति की हालत और उसके जिद्द को देखते हुए ससुराल वाले उसे लेकर पहले आशीर्वाद अपार्टमेंट और फिर एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे जहां उसने शवगृह में जाकर अपनी मां के अंतिम दर्शन किए।