Breaking News

भगवा ध्वज का गुरु पूजन कार्यक्रम श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल जी के निवास पर संपन्न हुआ। 

 भगवा ध्वज का गुरु पूजन कार्यक्रम श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल जी के निवास पर संपन्न हुआ। 
Spread the love

भगवा ध्वज का गुरु पूजन कार्यक्रम श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल जी के निवास पर संपन्न हुआ। 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार 8 जुलाई 2021 

आज तुनवाला में गुरु पूजन का कार्यक्रम श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल जी(पूर्व सैनिक) के निवास स्थान हरिओम कॉलोनी अपर तुनवाला में 4:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक संपन्न हुआ

सभी लोगों ने श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल के निवास पर पहुंच कर  ध्वज को प्रणाम किया व पुष्प अर्पित किए।

COVID-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने निवास स्थान लौट गए।

आज देवभूमि गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गायों भोजन दिया।

आज देवभूमि गौ रक्षा दल के सभी सदस्य विकास सुंद्रियाल के नेतृत्व में एकजुट होकर गायों की सेवा के लिए शहर में घूम रही गायों को खाना खिलाया। विकास सुंद्रियाल ने कहा कि गायों की सेवा करना उनका ध्यान रखना हमारा परम धर्म होना चाहिए। हमारा  संगठन गायों की सेवा का निरंतर प्रयास करता रहता है।  इस सेवा भाव कार्यक्रम में विकास सुंद्रियाल (सोनू मूंछ), मीना जोशी, जगदीश प्रसाद सेमवाल( पूर्व सैनिक), मनोज धस्माना, सुमित राठी अंकित सेमवाल, राहुल भट्ट, विरेंद्र बरवान, मानसी आर्य,  नेहा रावत व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!