गुलदार के आतंक से हरिद्वार जिले के चिड़ियापुर गांव के ग्रामीण परेशान।

गुलदार के आतंक से हरिद्वार जिले के चिड़ियापुर गांव के ग्रामीण परेशान।
उत्तराखंड (हरिद्वार) बुधवार, 18 अगस्त 2021
हरिद्वार जिले के चिड़ियापुर वन क्षेत्र के अंतर्गत लहाड़पुर गांव में गुलदार का आतंक गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान रात भर जाग जाग कर कर रहे हैं अपने पशुओं की रक्षा लेकिन इस सब के बावजूद भी गुलदार पशुशाला में बंद है पशुओं पर कर रहा है हमला मंगलवार की रात को गांव के राजू सैनी की पशुशाला में घुसकर गुलदार ने बछिया पर हमला कर बछिया को मौत के घाट उतार दिया राजू ने जब तक उठकर शोर मचाया तथा आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए गुलदार भाग गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बुधवार की सुबह लाहरपुर स्थित वन विभाग की चौकी का घेराव किया ग्रामीणों का कहना है उनके द्वारा विभाग को एक माह में लगभग 2 बार गुलदार की गांव में घटना से लिखित में अवगत कराया था लेकिन विभाग द्वारा आश्वासन तो दिया जाता था लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया घटना की सूचना पर वन विभाग चिड़ियापुर के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर उन्होंने तुरंत ही गुलदार को पकड़ने के लिए गन्ने के खेत में पिंजरा लगवाया वहीं ग्रामीणों का कहना है इसी प्रकार की तत्परता विभाग द्वारा पहले दिखाई जाती तो राजू सैनी की बछिया गुलदार के हमले से बचाई जा सकती थी इस मौके पर राहुल सैनी सुशील सैनी राजू सैनी शेर सिंह मुकेश कुमार राजेंद्र कुमार आदि ग्रामीण थे।