राजधानी देहरादून के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में गुलदार ने किया हमला।
राजधानी देहरादून के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में गुलदार ने किया हमला।
(भाजपा नेता के भाई और दो वनकर्मी घायल)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 19 मई 2022
आज सुबह गुलदार ने खेत में काम कर रहे 52 वर्षीय किसान चरण सिंह के ऊपर हमला बोल दिया। किसान ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। राजधानी देहरादून से सटी डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के थानों वन क्षेत्र के कोटी मयचक का है।घायल किसान को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती किया गया है। किसान चरण सिंह बीजेपी नेता दीवान सिंह रावत के चचेरे भाई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर भी गुलदार ने हमला बोल दिया, जिसमें दो कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल वन कर्मियों के नाम दीपक राणा और आयुष डबराल हैं, जिनका इलाज भी सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है। बुधवार को भी किसानों द्वारा गुलदार को देखा गया था। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। थानों वन रेंज के अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि गुलदार अभी भी झाडि़यों में छुपा हुआ है, जिसे पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।