राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहस्त्रधारा रायपुर ने मनाया रक्षाबंधन त्योहार।

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहस्त्रधारा रायपुर ने मनाया रक्षाबंधन त्योहार।
(छात्रों द्वारा बनायी गयीं वैदिक राखी)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 अगस्त 2025
आज राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहस्त्रधारा रायपुर के छात्रों ने अपनी कौशल का परिचय देते हुए विद्यालय में वैदिक राखीया बनाई।
छात्रों द्वारा बनाई गई वैदिक राखियों को उन्होंने अपने शिक्षकों और आपने सहपाठियों को राखी पहनाकर रक्षाबंधन का पर्व बहुत जोश के साथ मनाया गया।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने कहा कि राखी का यह पर भाई बहन के अटूट संबंध की निशानी होता है। जब बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है तो भाई उसे हर मुसीबत से बचाने का वचन देता है।
वैदिक रखी निर्माण और उसकी मेहता पर मंत्रो सहित विस्तार से चर्चा भी कि गई।