Breaking News

चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटा।

 चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटा।
Spread the love

चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटा।

(सड़क बंद होने से गांव के लोग और पंचाचूली में पर्यटक फंसे)

उत्तराखंड (दारमा घाटी) रविवार, 07 मई 2023

दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूट गया। जिससे जहां एक ओर सड़क बंद हो गई है। तो वहीं लोगों ने भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि सड़क बंद होने से गांव के लोग और पंचाचूली में पर्यटक फंस गए हैं।

ग्राम दांतू निवासी पानु दताल ने बताया की सात लोग गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक ऊपरी लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने लगा जिसे देखकर सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। सड़क बंद होने से दर्जनों ग्रामीण और प्रसिद्ध पंचाचूली में पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर लगभग 20 मीटर के एरिया में आया है। मौसम सही होने पर मार्ग को खोलने का काम किया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!