Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

देहरादून के प्रेमनगर में विंग नंबर 7 में छात्रा की गला काटकर हत्या। 

 देहरादून के प्रेमनगर में विंग नंबर 7 में छात्रा की गला काटकर हत्या। 
Spread the love

देहरादून के प्रेमनगर में विंग नंबर 7 में छात्रा की गला काटकर हत्या। 

(युवक ने कोर्ट में सरेन्डर किया) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

देहरादून के प्रेमनगर में विंग नंबर 7 में छात्रा की गला काटकर हत्या की गई ।छात्रा गुरुनानक स्कूल की छात्रा बताई जा रही है। सूचना के बाद जहां इलाके में हड़कम्प मच गया है वही पुलिस मौके पर तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि थोड़ी देर में ही युवक ने कोर्ट में सरेन्डर भी कर दिया।

एक युवक अदालत में प्रवेश कर कहने लगा की वो हत्या करके आया है। मौके पर मौजूद कई अधिवक्ता सन्न रह गए।वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि वो उस समय कोर्ट में मौजूद थे जिस वक्त आरोपी युवक कोर्ट पहुंचा था।अदालत ने मामले में संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल हिरासत में लेने के निर्देश दे दिए जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।

 

 

Related post

error: Content is protected !!