Breaking News

गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क।

 गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क।

The overall crime rate in Saugeen Shores decreased by 2.5 per cent last year compared to the year before, according to Statistics Canada’s latest crime severity index.

Spread the love

गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क।

(उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्रवाई)

उत्तराखंड (हरिद्वार) सोमवार,18 अप्रैल 2022

उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विवादित प्रापर्टी डीलर यशपाल तोमर से जुड़ी डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ,एक सौ त्रिपन करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हुए जारी। एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ तिरेपन करोड़ उनतीस लाख की अचल व चल संपत्ति जिसमे लक्जरी वाहन में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया।

एसटीएफ ने कुछ माह पूर्व वेस्ट यूपी के रहने वाले यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ज्वालापुर और कनखल थाने में जमीनों से जुड़े दो अलग-अलग मुकदमे यशपाल तोमर के खिलाफ दर्ज हैं। उस पर जमीनों पर कब्जे और खरीद-फरोख्त में हेराफेरी के आरोप हैं।

Related post

error: Content is protected !!