Breaking News

बंजारावाला में पुलिस ने पकडा अनैतिक देह व्यापार का गिरोह।

 बंजारावाला में पुलिस ने पकडा अनैतिक देह व्यापार का गिरोह।
Spread the love

बंजारावाला में पुलिस ने पकडा अनैतिक देह व्यापार का गिरोह।

(आपत्तिजनक वस्तुएं और नकदी के साथ दो गिरफ्तार) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 10 अक्तुबर 2021

शुक्रवार रात्रि में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का कार्य चल रहा है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय *श्रीमती सरिता डोबाल* व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर *श्री हिमांशु वर्मा* के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा थाना पटेलनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस गें द्वारा ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के निकट पहुचकर सूचना की सत्यता हेतु आरक्षी श्रीकान्त ध्यानी को प्राइवेट कपड़ो में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय पश्चात आरक्षी द्वारा अपने फ़ोन से मिस कॉल कर टीम को अंदर आने का इशारा किया गया।जिस पर पुलिस टीम द्वारा मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोल कर अन्दर प्रवेश किया।

कमरे के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में पाई गई तथा कमरे में आपत्तिजनक वस्तु पायी गई। दूसरे कमरे में 02 पुरुष जयपाल सिंह राणा व मो0 साजिद व 02 अन्य महिलाये पायी गई। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनो व्यक्तियों के अनैतिक देह व्यापार से कमाये गए 15000 रुपये बरामद हुए तथा कमरे से आपत्तिजनक वस्तुये बरामद हुए।

दोनो महिलाओ द्वारा बताया कि जयपाल व मो0 साजिद द्वारा उनको काम दिलाने उनके गरीबी का फायदा उठाकर अवेध देह का काम कराया जा रहा था ।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार मे गिरफ्तार किया गया । पीड़ित को छोड़ा गया। उक्त संबध अभियुक्तगणों के विरूद्व कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0 525/2021 धारा 3/4//6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 1956 पंजीकृत किया गया । जिनको आज मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

Related post

error: Content is protected !!