Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट टारगेट टीवी की ओर से 20 टी.बी मरीजों को मुफ्त राशन राशन बांटा गया।

 एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट टारगेट टीवी की ओर से 20 टी.बी मरीजों को मुफ्त राशन राशन बांटा गया।
Spread the love

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट टारगेट टीवी की ओर से 20 टी.बी मरीजों को मुफ्त राशन राशन बांटा गया।

(यह पौष्टिक आहार टी.बी मरीजों के लिए अति आवश्यक होता है)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 30 जनवरी 2025

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट टारगेट टीवी की ओर से 20 टी.बी मरीजों को राशन बांटा गया। टी.बी मरीजों के लिए दवाई के साथ साथ पौष्टिक आहार लेना भी जरूरी होता है।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट ने प्रेम नगर, सिद्धूवाला व मद्रासी कॉलोनी में टी.बी मरीजों को राशन बांटा।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट के सभी को जानकारी भी दी की मरीज की देखरेख कैसे करनी है। उनके परिवारों को भी जागृत किया गया कि हर महीने समिति द्वारा राशन मिलता है वह मरीज के साथ में आया करें ।

समिति ने यह भी बताया कि समय समय पर अपनी जांच भी करानी है परिवार को पेशेंट का कैसे साथ निभाना है कैसे दवाई खिलानी है कैसे मदद करनी है और साथ ही साथ पौष्टिक आहार को भी समय से देते रहना है यह सब बातें बताई।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट संस्था टी.बी के मरीजों को राशन हर महीने वितरित है और काफी लोगो की बीमारी को संस्था ठीक कर चुकी है।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट की दवाइयों से व दिए गए पौष्टिक आहार से व संस्था द्वारा बताई गई सावधानियों से उम्मीद की जाती है कि यह 20 लोग भी जल्द से जल्द ठीक होंगे।

आज पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट की ओर अनुज शर्मा, संजीव आइजीकर,एवं आइरिस आइजीकर (मद्रासी कॉलोनी स्कूल में कार्यरत) उपस्थित रहीं।

आइरिस आइजीकर द्वारा पेशेंट को लाने में मदद कि गई ।

Related post

error: Content is protected !!