चार दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 2024 का हुआ समापन। - Swastik Mail
Breaking News

चार दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 2024 का हुआ समापन।

 चार दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 2024 का हुआ समापन।
Spread the love

चार दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 2024 का हुआ समापन।

(देहरादून के स्टार खिलाड़ियों का खेल के दौरान चोटिल होने पर भी तेरह जनपदों में अपना चौथा स्थान हासिल किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

चार दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 2024 का समापन नैनीताल की मेजबानी में इंदरा गांधी स्टेडियम हल्द्वानी ने संपन्न हुई।

समस्त तेरह जनपदों के अंडर 11 और अंडर 14 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे पहले दिन से ही जनपद देहरादून के स्टार खिलाड़ियों का खेल के दौरान चोटिल होने के सिलसिला जारी रहा जो आखरी दिन तक जारी रहा जिसके चलते जनपद को अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ा जिसका असर साथी खिलाड़ियों के मनोबल पर भी पड़ा।  उन्होंने अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए तेरह जनपदों में अपना चौथा स्थान हासिल किया। ये अपने आप में बेहतरीन प्रदर्शन है क्योंकि जैसी स्थितियां बन रही थी उस से उबारना काफी कठिन था फिर भी हमारे छात्रो ने उन मैचों में भी अपनी अतिरिक्त ऊर्जा लगाई जिनमे उनको महारत हासिल नही थी कबड्डी खोखो और बॉलीबॉल जैसे खेल के खिलाड़ियों को बास्केट बॉल भी खेलना पड़ा ताकि स्टार खिलाड़ियों की चोटों से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके और प्वाइंट टेबल में जनपद की स्थिति में सुधार हो सके जिसका असर ये रहा कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी चौथा स्थान हासिल किया। जिसके लिए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और उनके शिक्षको और टीम देहरादून के सभी साथियों चाहे वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टीम से जुड़े हुए थे उन सभी को बहुत बहुत बधाई एवम आगामी राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून के जनपद अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि,”आप सभी के अथक प्रयासों से चोटिल होने के बाद भी देहरादून को चतुर्थ स्थान प्राप्त करवाना अत्यंत श्रेष्ठकर है।

जिला खेल समन्वयक श्री लेखराज, कुलदीप तोमर, कमल सुयाल,शशांक शर्मा,लक्ष्मण सोलंकी, मंजीत सोलंकी,पीताम्बर तोमर,सुरजीत,संतोष गाडोई, अरविन्द थपलियाल,सत्यजीत, होशियार पुंडीर, अज्जू चौहान, दिनेश रावत, खुशी राम पाण्डेय, प्रताप राणा, रणबीर गुरु जी, हुंकुम सिंह इत्यादि के नेतृत्व में हल्द्वानी गयी प्यारे बच्चों सहित पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें एवं अनंत बधाईयाँ दी गयी।

Related post

error: Content is protected !!