श्रम विभाग अल्मोड़ा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह जीना हुए गुमशुदा।
श्रम विभाग अल्मोड़ा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह जीना हुए गुमशुदा।
(14 अगस्त को सुबह वह अपने स्यालीधार स्थित आवास से घूमने के लिए निकले थे)
उत्तराखंड (अल्मोड़ा) शनिवार, 19 अगस्त 2023
श्रम विभाग अल्मोड़ा में प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त देवेंद्र सिंह जीना संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता हैं। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
देवेंद्र सिंह जीना श्रम विभाग अल्मोड़ा में प्रशासनिक अधिकारी पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके पुत्र पवन सिंह जीना ने कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी में बताया कि बीते दिवस 14 अगस्त को सुबह वह अपने स्यालीधार स्थित आवास से घूमने के लिए निकले थे। तब से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके पुत्र पवन जीना ने अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज कराई है। क्षेत्र में तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम ने देवेन्द्र सिंह जीना की खोजबीन को इंद्रा मर्तोलिया के नेतृत्व में स्यालीधार और आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया।