Breaking News

वन दरोगा को पन्द्रह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

 वन दरोगा को पन्द्रह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
Spread the love

वन दरोगा को पन्द्रह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

(विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में 15 हज़ार की रिश्वत की माँग रहा था)

उत्तराखंड (पौड़ी गढवाल) मंगलवार, 21 मई 2024

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री न0 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि 2/3/24 को पैठाणी पौड़ी गढवाल में वन पंचायत पाबो की सभा हुई। जिसमें वन पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गाँवो की आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मुर्गी ,बकरी पालन आदि कार्यो को विभागीय अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी ,शिकायतकर्ता द्वारा बकरी पालन हेतु किये आवेदन के क्रम 50000 रू0 अनुदान विभाग द्वारा उसके खाते में जमा कर दिये गये थे।

वन दरोगा हंस राज पंत द्वारा शिकायतकर्ता से उक्त सम्बन्ध में फार्म आदि भरवाने तथा विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में रिश्वत की माँग की जा रही है ।शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है ।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए।

आज 21 मई 24 को चाकीसैंण सैक्सन पावौ रेन्ज पौड़ी के वन दरोगा हंस राज पंत को शिकायतकर्ता से 15,000/- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये पैठाणी बाजार जनपद पौड़ी गढवाल से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा।निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Related post

error: Content is protected !!