निर्दोष युवको को पीटने पर, दरोगा सहित तीन पुलिस लाइन हाजिर।
निर्दोष युवको को पीटने पर, दरोगा सहित तीन पुलिस लाइन हाजिर।
(चेकिंग के दौरान जमकर बर्बरता की)
उत्तर प्रदेश (फतेहपुर) सोमवार, 11 अक्टूबर 2021
जिले में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर की कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ दरोगा व दो सिपाहियों ने जमकर बर्बरता की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी। मामला कल्यानपुर थाना के चौडगरा चौकी का है। जहां दो लोगों को अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करना चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरा और उन्होंने बाइक सवार को पकड़कर चौकी ले जाकर जमकर धुनाई कर दी। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि हमारा दोष केवल इतना था कि मैं अपने मकान मालिक की अपाचे मोटरसाइकिल लेकर चौडगरा ब्रिज के नीचे सब्जी खरीदने गया।