चुक्खुवाला श्री राम मंदिर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन उपभोक्तायों के लिए kyc कैंप का आयोजन किया।
चुक्खुवाला श्री राम मंदिर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन उपभोक्तायों के लिए kyc कैंप का आयोजन किया।
(पुनः फिंगर प्रिंट व आई स्कैनिंग कि गईं)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 13 नवम्बर 2025
आज चखुवाला स्थित श्री राम मंदिर में खाद्य आपूर्ति विभाग कि और से राशन कार्ड उपभोक्तायों के लिये kyc कैंप आयोजित किया गया।
उपभोक्ता राशन कार्ड व आपना आधार कार्ड लें कर कैंप में आये जहाँ उनके पुनः फिंगर प्रिंट व आई स्कैनिंग कि गईं जिसमें सभी उपभोक्ता द्वारा नंबर लगा कर आपनी सहभागिता निभाई गईं।कैंप सुबह 9:00 से 2:00 चला।