हंस कल्चरल सेंटर देहरादून के मुख्य कार्यकारी योगेश सुन्द्रियाल जी के सहयोग से लगातार शिक्षकों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है।

हंस कल्चरल सेंटर देहरादून के मुख्य कार्यकारी योगेश सुन्द्रियाल जी के सहयोग से लगातार शिक्षकों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है।
(लगभग 2000 लोगों को भोजन कराया जा रहा है)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 20 सितम्बर 2025
दिनाँक 15 सितम्बर 2025 मध्य रात्रि से आयी भयंकर आपदा ने सहस्त्रधारा के आसपास के समस्त गांव को प्रभावित किया। अतिवृष्टि ने ग्राम वासियों की फसल, घर, मवेसी सहित सारी जमा पूँजी ख़त्म कर दी है। प्रथम दिन से ही समस्त निवासियों को भोजन की भी किल्लत होने लगी।
इस आपदा की कठिन घड़ी में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में आस पास के सभी शिक्षकों ने अपनी जान की प्रवाह न करते हुए दिनाँक 16 सितम्बर से ही अक्षय पात्र के सहयोग से लगभग 2000 लोगों को भोजन वितरित कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया।
इसके उपरांत 18 सितम्बर 2025 से लेकर आज दिनाँक 20 सितम्बर 2025 को भी हंस कल्चरल सेंटर देहरादून के मुख्य कार्यकारी योगेश सुन्द्रियाल जी के सहयोग से लगातार शिक्षकों के द्वारा भोजन वितरण किया गया है।
आज भी सहस्त्रधारा के सभी आपदा ग्रस्त जरुरतमंदो को दिन का भोजन वितरित शिक्षकों के द्वारा किया गया है।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के द्वारा हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवम् श्री भोले जी महाराज जी का हार्दिक आभार किया गया है।
आज आपदा ग्रस्त सहस्त्रधारा के सेरा गांव, ईश विला, हिमालयन व्यू में ठहरे समस्त लोगों को भोजन वितरण में अनुराग चौहान,हंस फाउंडेशन के कार्यकारी अधिकारी योगेश सुन्द्रियाल,कमलेश रावत, भरत खत्री, संतोष रावत, ज्योति सिंह, राहुल बंसल, इत्यादि उपस्थित रहे।