न्यायमूर्ति यू०सी० ध्यानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून द्वारा ध्ववारोहण किया।
न्यायमूर्ति यू०सी० ध्यानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून द्वारा ध्ववारोहण किया।
(77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 15 अगस्त 2023
15 अगस्त, 2023 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति यू०सी० ध्यानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून द्वारा ध्ववारोहण किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह चौहान, माननीय उपाध्यक्ष (न्या०), राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष (प्रशा० ), धर्मेन्द्र कुमार सिंह, माननीय निबन्धक, राकेश कुमार सिंह, माननीय पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय देहरादून, सुश्री शादाब बानो, अपर जिला जज, उधमसिंहनगर तथा मौ० युसूफ, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट, उधमसिंहनगर, द्वारा ध्वजारोहण समारोह में प्रतिभाग किया गया।