Breaking News

नैनीताल रोड पर सिंधीचौराहे दुकान में लगी आग से मची अफरातफरी।

 नैनीताल रोड पर सिंधीचौराहे दुकान में लगी आग से मची अफरातफरी।
Spread the love

नैनीताल रोड पर सिंधीचौराहे दुकान में लगी आग से मची अफरातफरी।

(दमकल कर्मियों ने आधे घंटे कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) बुधवार, 15 मार्च 2023

नैनीताल रोड पर मंगल पड़ाव स्थित सिंधी चौराहे पर सिंधी स्वीट्स के पास पान भंडार में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया। इससे आग आसपड़ोस की दुकान में नहीं पहुंच सकी। मौके पर दुकान स्वामी जले सामान को बाहर निकालने में लगे रहे।

दमकल कर्मियों ने आधे घंटे मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। दुकान स्वामी तेजवानी ने बताया कि आग से फ्रिज, काउंटर समेत अन्य सामान जल गया। उन्होंने आग लगने से करीब 13 लाख रुपए के सामान का का नुकसान होने का दावा किया है।

मौके पर पहुंचे एफएसओ गोविंद आर्य ने भीषण आग पर काबू होने के बाद बताया कि दुकान के ऊपर स्थित होटल की खिड़कियों के शीशे आग की वजह से टूट गए और बोर्ड भी जल गया। उन्होंने बताया कि आग की वजह से होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। पान भंडार की दीवार सिंधी स्वीट्स से सटी हुई है। स्वीट्स की दुकान भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

 

Related post

error: Content is protected !!