Breaking News

फिनोलेक्स कम्पनी ने हरिद्वार पुलिस को 12 सुपर स्पलेन्डर बाइक व एक बोलेरो गाडी भेंट की।

 फिनोलेक्स कम्पनी ने हरिद्वार पुलिस को 12 सुपर स्पलेन्डर बाइक व एक बोलेरो गाडी भेंट की।
Spread the love

फिनोलेक्स कम्पनी ने हरिद्वार पुलिस को 12 सुपर स्पलेन्डर बाइक व एक बोलेरो गाडी भेंट की।

(एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आवंटित,गाड़ियों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया)

उत्तराखंड (हरिद्वार) मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में झबरेड़ा स्थित फिनोलेक्स कम्पनी से प्राप्त 12 मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर व एक बोलेरो गाड़ी को हरी झंड़ी दिखाकर थानों के लिए रवाना किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर फिनोलेक्स कम्पनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रत्नाकर प्रकाश बार्वे, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट(प्लांट हैड ) रुड़की प्लांट प्रवीन अहीरे, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीएफओ अभिनव त्यागी, एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, सीआईयू रुड़की प्रभारी आदि मौजूद रहे।

फिनोलेक्स कम्पनी द्वारा इससे पूर्व भी राजकीय कार्य हेतु वर्ष 2021 मे थाना झबरेड़ा को एक बोलेरा गाडी व वर्ष 2022 मे सीओ मंगलौर को एक मेहेन्द्रा टीयूबी 300 उपलब्ध कराई गई थी।

Related post

error: Content is protected !!